अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन कहा की कल को विरोधस्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहकर करंगे प्रदर्शन

सम्भल। बार एसोसिएशन सम्भल की एक मीटिंग ई लाइब्रेरी में सम्पन्न हुई जिसके बाद एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के सौपते हुए कहा कि। सम्भल जिलाधिकारी द्वारा जो आदेश पारित किये गए है। वह

आदेश नही बल्कि तानाशाही है। बीते वर्ष 1978 से अपर जिलाधिकारी के न्यायालय में चल रहा जिलाधिकारी न्यायालय एक फरवरी से बहजोई में संचालित करने का आदेश जो पारित किया गया है। वह

सम्भल असमोली क्षेत्र के आम नागरिक व कृषकों के लिए घोर ना इन्साफी है तथा इससे चुनाव प्रक्रिया पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा । इसलिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की जनता के हितों में संरक्षण के लिये

24 जनवरी को अधिवक्तागण अपने चेम्बर बन्द करके जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेश के विरोधस्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन करेंगे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट