बदायूँ : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में केदारनाथ महिला इंटर कालेज में जिला स्तरीय भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें 130 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्या डा.अमलेश गुप्ता के नेतृत्व में हुई। स्काउट संस्था के जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार अहमद ने बताया कि परीक्षार्थियों को सीटिंग प्लान के अनुसार बैठाला गया। इस परीक्षा में 16 स्काउट और 114 गाइड ने प्रतिभाग किया। उन्होंने

बताया कि जो परीक्षार्थी इस जिला स्तरीय भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे। ऐसे परीक्षार्थी प्रदेश स्तरीय भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रदेश स्तरीय परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही स्काउट-गाइड को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर प्रतिभा करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रादेशिक कार्यालय लखनऊ से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में कविता रस्तोगी, रेखा राठौर, इशिका वार्ष्णेय, सुषमा, आरती, सपना राठौर, अर्चना रस्तोगी आदि कक्ष निरीक्षक के रूप में रहीं। इस मौके पर डीटीसी सत्यपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा