मासिक बैठक मे शामिल हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारी

सम्भल। व्यापारियों के साथ होने वाली मासिक बैठक का आयोजन एडीशनल एस पी श्रीश चंद्र की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिले के सभी व्यापारी संगठन के लोग मौजूद थे।व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन पर पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया। जिसमे सम्भल सदर कोतवाल पवन कुमार के साहस एवं सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए कहा की कल कई बार टकराव की स्थिति पैदा हुई लेकिन इनकी सूझबूझ से सब शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया और सम्भल की समस्याओं से अवगत कराते हुए चौधरी ने कहा की चक्की के पाट की जर्जर दीवार किसी भी समय गिर सकती है जिससे कोई भी हादसा हो सकता है एवं आर टी ओ कार्यालय में दलालों का गोरख धंधा ए आर टी ओ पी के सरोज के संरक्षण में चल रहा है ।जिसमें

पैसे देकर बिना जाए आप लाइसेंस बनवा सकते हैं और अगर आप अपने आप चाहें तो भी लाइसेंस नही बनवा सकते कार्यालय के चककर काटते काटते आपकी चप्पलें घिस जाएंगी। साथ ही व्यापारी सुरक्षा फोरम ने व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रभारी यतेन्द्र कुमार जी को उनके सरहानीय कार्य के लिए ट्राफी एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस इस मौके पर जिला चेयरमेन गौरी शंकर चौधरी, जिला अध्यक्ष मो कासिम, उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, फहद कैसर, डा अजीजउल्ला खान,जमीलुरर्हमान मुन्नू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी बब्बू, संगठन मंत्री नबील अहमद, नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती, युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी, युवा जिला महामंत्री मयंक गुप्ता,मो आक़िल विनय चंद्रा, रजत गुप्ता, मयंक गुप्ता ज्वैलर्स, मुजीब उर रहमान, बासित अली, मीडिया प्रभारी फरज़न्द अली वारसी,प्रचार प्रभारी अनवर अली,मो सलमान, आजम,ध्रुव अग्रवाल, तफसीर, सादिक अंसारी,मेहरान नौशाही, अमित गुप्ता, सौरभ श्रीमाली, मजीबुरर्हमान, सादिक अंसारी, सुबहान खान, मयंक गुप्ता,अश्वनी गुप्ता,अमूल्य भारद्वाज , रामकिशन असमोली चेयरमेन राहिल भारतीय,अध्यक्ष मो मुत्तलीव, इसरार आदि मौजूद रहें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट