स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मानव श्रृंखला का किया गया निर्माण एवं सड़क सुरक्षा की दिलायी गयी शपथ
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सम्बधी रैली का स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें और अपने परिवार एवं मित्रों को भी करें जागरूक- पुलिस महानिरीक्षक
सड़क सुरक्षा नियमो का पालन कराए जाने हेतु फैलाये जागरूकता -जिलाधिकारी
बरेली, 23 जनवरी। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया एवं सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गई।
मण्डलायुक्त ने उपस्थित जन समूह को यह संदेश दिया कि मानव श्रृंखला के आयोजन से प्रेरणा लेकर एक जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक की तरह व्यवहार करें और सड़क पर वाहन चलाते समय छोटी-छोटी सावधानियॉ बरतें एवं यातायात नियमों का पालन करें। मण्डलायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी एवं छात्रों को यातायात जागरूकता रैली को स्टेडियम से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह ने सभी छात्र/छात्राओं को यह संदेश दिया कि इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर सड़क पर चलते समय सभी यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें और अपने परिवार एवं मित्रों को भी जागरूक करें। उन्होने यह भी कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी छात्र स्कूटी चलाकर स्कूल न जायें, ऐसा करने से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को बताया कि सड़क सुरक्षा का मतलब, सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा से है और यह केवल यातायात के नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा की सावधानियों सहित वाहन को चलाने से सम्भव है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ सम्मिलित करके मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया व सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0सी0/यूपी बोर्ड एवं महाविद्यालयों के लगभग 5500 छात्र एवं छात्राओं द्वारा अध्यापकों सहित प्रतिभाग करके मानव श्रृंखला का ‘‘डेलापीर चौराहा से स्पोर्ट्स स्टेडियम‘‘ मार्ग पर निर्माण किया गया।