सम्भल। भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय, एकता विहार कालोनी पर सम्भल लोकसभा संचालन समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि जसवंत सैनी जी ( राज्य मंत्री, ओधोगिक विकास, उत्तर प्रदेश सरकार/ कलस्टर इंचार्ज लोकसभा संभल) उपस्थित रहे बैठक की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर की गई मुख्य अतिथि जसवंत
सैनी जी को जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंहl, राकेश सिंह,राजेश सिंघल, अनामिका यादव द्वारा पटका, स्मृति चिन्ह, शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। पंकज गुप्ता लोकसभा संयोजक ने अभी तक लोकसभा में हुए सभी कार्यक्रम एवम लोकसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारीयो के विषय में विस्तृत में जानकारी दी बैठक में माननीय जसवंत सैनी जी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ का परिचय लिया उन्होंने लोकसभा के सभी योजनाओ एवम अभियान के संयोजकों व प्रभारियों से उनके कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी ली सभी बूथों के विषय में व उन पर होने वाली बैठको व कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए नमो एप, मन की बात, बूथ स्तर तक संचालन समितियों, पन्ना प्रमुखों
की जानकारी ली उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी को मिली जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य करने के लिए कहा हमारी लोकसभा के सभी मतदाताओं को हमारी सरकार द्वारा दी गई सभी जन कल्याणकारी योजनाओ के विषय में जानकारी दें 2014 में संभल लोकसभा हमने जीती थी। इसी तरह हमे 2024 भी अपने प्रयासों से जितनी है सभी अभियानों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूरा करना है। हमे लाभार्थियों तक जाकर मिलना है हमे बूथों की ग्रेडिंग करनी है। सभी पुराने एवम समाज के महत्वपूर्ण लोगो तक जाकर उनसे संपर्क करना है। हमे गर्व ही कि हमे मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री मिले है लोकसभा प्रभारी राकेश चौहान ने माननीय मंत्री जसबंत सैनी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कहा कि हम आपके नेतृत्व में संभल लोकसभा को जीतकर मोदी के हाथो को मजबूत करेंगे ओर तीसरी बार वो भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे ओर दुनिया में भारत विश्वगुरू बनेगा जिला प्रभारी हेमंत राजपूत ने कहा प्रभु
राम जी की कृपा से हमे ऐसे ही मेहनत कर लोकसभा को जीतना है ।लोकसभा तक इतनी ही मेहनत से कार्य करते रहना है जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने आने वाले लोकसभा में निश्चित विजयश्री के लिए आवाहन किया बैठक में आने वाले कार्यक्रम गांव चलो अभियान के विषय में जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र त्यागी जी ने विस्तार में बताया उन्होंने कहा की पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी जिसमे गांव गांव में प्रवास करना होगा जिला उपाध्यक्ष मनोज कठेरिया ने बोटर चेतना अभियान को लेकर लोकसभा में बड़े हुए एवम घटे हुए मतदाताओं के फार्मों के विषय में जानकारी दी एवम कार्यकर्ताओ को बोट बनवाने के लिए धन्यवाद दिया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह एवम संचालन पंकज गुप्ता (लोकसभा संयोजक) ने किया बैठक में जिला प्रभारी हेमंत राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर अनामिका यादव, छेतरीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, भीष्म शर्मा, सुरेश सैनी, पंकज गुप्ता, गौतम,सुधीर मेहरोत्रा, संध्या गर्ग,कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, महेंद्र प्रजापति,राजू कालरा राजेश शंकर राजू,कमल कुमार कमल, मनोज कठेरिया, प्रभात शर्मा, योगेंद्र त्यागी, हरिओम शर्मा, विपिन गुप्ता, मुकुल रस्तोगी, जयप्रकाश, सतीश, अरोरा, सोनू चाहल, सौरभ गुप्ता , हेमंत शर्मा, बिनोद कुमार बिन्नी, राज बहादुर, दिनेश जाटव, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट