सम्भल। भारत सरकार के प्रदक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 23.01.2024 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 19 जनवरी से 24 जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर कलेक्टेªट सभागार बहजोई जनपद सम्भल में हस्ताक्षर अभियान एवं मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर
अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया। साथ ही जनपद के विद्यालयों/महाविद्यालयों के छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि को महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षित तथा हिंसा मुक्त माहौल बनाने, बेटियों को लेकर पराया धन तथा बोझ जैसी मानसिकता का विरोध करने एवं महिलाओं और बालिकाओं को मुख्य धारा से जोड़ने और सुरक्षित व शिक्षित करने के उद्देश्य से ‘‘हम संकल्प करते हैं, कि हम
किसी भी प्रकार से बेटी और बेटा पर विभेद नहीं करेंगें तथा बेटी को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहभागिता एवं पालन पोषण में बेटे के समान महत्व देंगे तथा किसी भी स्थिति में लिंग चयन पर भेदभाव न ही करेंगें और न ही बेटी की भू्रण हत्या करेंगें। देश के उन सभी गौरवशाली बेटियों व उनके भाग्यशाली माता और पिता को जिन्होंने कम से कम एक बिटिया को कुल की रक्षा के लिए जन्म
दिया, उनका सम्मान करेंगें। बेटियों के साथ दुर्व्यहार कर रहे आसुरी तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही/दण्ड हेतु अपने स्तर पर प्रयास करूंगा। प्रत्येक बेटी पढ़ लिखकर समाज को आगे बढाये, इसका प्रयास करूंगा। बेटियों के सम्मान की सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए उनके स्वामित्व हेतु सदैव प्रयास करूंगा। महिलाओं का समाज में सम्मान बढाने हेतु निरन्तर प्रयास करूंगा।‘‘ की शपथ दिलाई गयी।
साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के मुख्य उद्देश्य भारत में गिरते बाल लिंग अनुपात में कमी लाना तथा महिलाओं की शिक्षा, सर्वागींण विकास एवं सशक्तिकरण से जुडे़ मुद्दो के प्रति जागरूक किया गया। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित कर्मचारी आम.जनमानस के लोगों द्वारा बैनर पर हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने की शपथ ली गई।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट