सम्भल। रजपुरा थाना क्षेत्र मैं डीएसएम शुगर मिल द्वारा रजपुरा फैक्ट्री के आसपास बीस गांव से ऊपर मेडिकल कैंप निशुल्क चलाया जा रहा है। जिसमें दिल्ली से पी एच डी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से मोबाइल बैंक जिसमे डॉक्टर तनु सिंह फार्मासिस्ट और उनके सहयोगी तथा उसमे निशुल्क दवाइयां, जांच एवं आवश्यक सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है ।
यूनिट हेड आशीष शर्मा ने बताया की डीएसएम शुगर मिल रजपुरा और धामपुर दोनो जगह निशुल्क मोबाइल वैन मालिकों के द्वारा चलाया जा रहा है। प्रत्येक किसान का परिवार स्वस्थ रहे ऐसी सोच हमारी कंपनी की है।


गन्ने का भुगतान भी समय से सभी को कराए जा रहे है ताकि किसान भाइयों को दिक्कत नही हो। पानीवाडा, भीकमपुर जैनी, सुंदरपुर,इशापुर, वरोरा, कन्हुआ, सिंधौली कल्लू, रजावली, दुप्ता खुर्द, वजीरगंज, पताई नसीर, तुमरिया खादर आदि गांवों में मोबाइल कैंप चल रहा है इसके अलावा महिला विशेषज्ञ टीम के अलावा आई टेस्ट और आंखों की जांच के साथ चश्मे भी निशुल्क वितरण किया जाएगा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट