रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कराया गया भंडारे का आयोजन, एलईडी के माध्यम से बुजुर्ग व युवाओं ने देखा लाइव प्रसारण, आतिशबाजी छोड़कर मनाया जश्न, कार सेवकों को पटका पहनाकर किया गया सम्मानित।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर संभल में श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी एलएडी के मध्यम से दिखवाया गया। वही समिति के सदस्यो और स्थानीय लोगो के द्वारा कारसेवकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

सम्भल मैं आर्य समाज रोड पर स्थित नवदुर्गा महोत्सव समिति और स्थानीय लोगों के द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया। लोगों को प्रसाद वितरित किया गया इसी के साथ आर्य समाज रोड पर ही भंडारे के कार्यक्रम के साथ-साथ एलईडी वॉल लगाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव

प्रसारण भी देखा गया जहां आसपास के बुजुर्ग और युवा वर्ग के लोग मंदिर का लाइव प्रसारण देखने के लिए काफी संख्या में इकट्ठा हुए और लोगों ने जय श्री राम के नारे का उद्घोष किया। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही लोगों ने आतिशबाजी छोड़कर अयोध्या में राम मंदिर बनने का जश्न मनाया और एक दूसरे को

बधाइयां भी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों और नवदुर्गा महोत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा कार सेवकों को पका पहनकर और फूल मलाये पहनाकर सम्मानित किया गया। जहां कार सेवकों की आंखें भी खुशी से नम हो गई। इस दौरान विवेक गोयल आलेश गुप्ता, उमेश गर्ग

ओम प्रकाश गोयल, अतुल अग्रवाल नवनीत कुमार अभिनीत माथुर,अमित अग्रवाल,अंकुर रस्तोगी, हितेश मिश्रा,गोपाल शर्मा, मयंक गुप्ता,केशव सैनी,अनिल अग्रवाल आदि लोगो ने सहयोग किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट