उसावाँ। उसावाँ समुदायक स्वस्थ्य केंद्र में बिजली के जरजर तार देते है किसी बड़े हादसे को दावत वही खराब पड़ी पानी की टंकी से मरीजो को परेशानियो का सामना करना पडता है।
आपको बता दे कि जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा ना होने का वादा किया जा रहा है वहीं अस्पतालों में बैठे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आना आम बात हो गयी है जनपद बदायूँ के कस्वा के उसावाँ समुदायक स्वस्थ्य केंद्र पर बिजली के जरजर तार किसी बड़े हादसे को दावत देते है क्यूकी यहा पर आपको पूरे अस्पताल में जगह जगह बिजली के तार लटके मिल जायेंगे लगभग तीन दिन से बिजली भी खराब पड़ी है जिसको अभी तक नही सम्भलबाया गया और खराब पड़ी पानी की टंकी से मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है अस्पताल की लापरवाही के चलते पानी की टंकी भी खराब पड़ी है जिसके लिये मरीजो को शौचालय की भी असुबिधा होती है गुट्के खाकर भी दीवारों पर थूका पड़ा है लेकिन कोई सफाई नही है और स्नान कक्ष में भी कूड़ा और गत्ते के डब्बे भरे हुये है एल,टी, श्री निवास गौतम ने बताया कि पैथोजी रुम में लगे इन्वर्टर को खराब पड़े एक वर्ष से भी अधिक हो गया लेकिन उसे ठीक कराने का नाम तक नही लिया गया इसकी दो बार सिकायत भी की गयी है