उघैती। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शंकर पार्वती की
झांकी, श्री राम सीता की झांकी,राधा कृष्ण की झांकी, काली अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में कल शाम इस्कॉन टेंपल से आए अंग्रेज भजन गायक मंडली के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
कीर्तन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।उघैती थाना क्षेत्र के गांव करनपुर में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का
शुभारंभ बिसौली तहसीलदार विजय कुमार शुक्ल ने भगवान श्री राम की आरती उतारकर किया ।शोभायात्रा नखासा बाजार से शुरू होती हुई गांव के विभिन्न मार्गों से
होते हुए शिव मंदिर प्रांगण में जाकर विसर्जित हुई ।इस मौके पर राहुल सिंह ,अक्षय प्रताप सिंह बबलू ,अखंड प्रताप सिंह, विपिन कुमार शर्मा, अनुराग सिंह ,विक्की
सिंह ,अरुण, विनीत, दीपक, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर अकरम मलिक