बदायूँ । आज दिनांक 20/01/2024 को युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता ने बदायूँ स्वास्थ्य विभाग के ऐ०सी०एम० ओ० को जनपद बदायूँ मे स्वास्थ्य विभाग मे व्यापत विभिन्न संस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देते हुये ध्रुव देव गुप्ता ने बताया की बदायूँ जनपद में व्याप्त स्वास्थ्य विभाग के प्रति दायित्वों का निर्यहान सही तरह से नही हो रहा है। कुछ निम्न विषय जनहित मे अत्यधिक रूप से हानिकर कारक है। जिनका ज्ञापन के माध्यम से संज्ञान लेकर इन व्यवस्था को सुद्रण होना अवश्यक जिनमें प्रमुख निम्नवत है।

1– बदायूँ महिला अस्पताल की बिल्डिंग लिफ्ट का संचालन बंद पड़ा जिसका संचालित होना परम् आवश्यक है।

2– महिला जिला अस्पताल मरीजों को डॉक्टरों, नर्स, स्टाफ़ आदि के द्वारा पड़ताडित कर दलालों के द्वारा इलाज मे भ्रष्टाचार कर प्राइवेट अस्पताल नर्सिंगहोम संस्थानों में भेजा जाता है की रोकथाम कर ऐसे लोगो पर कार्यवाही हो।

3– पूरे जनपद मे बिना रजिष्ट्रेशन, या मानकों के विरुद्ध जानलेवा पैथलॉजी लैवओं पर कार्यवाही कर ऐसी लैब संचालकों पर कार्यवाही लैब बंद कर सीज किया जावें।

4– बदायूं जनपद के विभिन्न कस्वों मे संचालित सरकारी अस्प्तलों मे स्टाफ डॉक्टरों की पूर्ति हो उसहैत सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की तैनातगी हो।

5- पूरे जनपद मे झोलाछाप डॉक्टरों अपनी अपनी दुकानों का संचालन कर है जिनका कोई रजिष्ट्रेशन नही ना कोई डिग्री है इनका संचालन बंद हो।

6– कस्वा उसहैत में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का कोई लाभ अर्ज़ीत नही होता है जिस पर ध्यान देना परम आवश्यक है।

उक्त समस्याओं को लेकर युवा मंच संगठन ने ज्ञापन सौंपा ।

इस अवसर पर ध्रुव देव गुप्ता के साथ अखिलेश गुप्ता विनोद गुप्ता आकाश सैनी कृपाल शक्य आदि उपस्थित रहें।

भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा मंच संगठन