सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देश पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के किनारे रोड पर रोड़ी, रेत ,बजरी ,एवं पत्थर से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया गया
है। संभल कस्बे में बहजोई रोड एवं हसनपुर रोड एवं गवा रोड, पर अतिक्रमण करने वाले 18 दुकानदारों को नोटिस दिए गए दुकानदारों को हिदायत दी गई की रोड
के किनारे अतिक्रमण न करें, रोड के किनारे ,रोड़ी, बजर पुर एवं रेत, पत्थर डालने से आने जाने वाले जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटना
होने की संभावनाएं बढ़ रही है। अतः तीन दिवस के अंदर रोड से अतिक्रमण हटा ले वरना विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी सभी वाहन चालकों से अपील की गई की
अपने वाहन रोड पर खड़ा ना करें तथा सभी वाहन चालको से अपील की गई कि सदेव यातायात नियमो का पालन करें एवं सुरक्षित रहे दुर्घटना में घायल व्यक्तियोंकी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट