बड़े ही सौभाग्य की बात है की श्री राम जी की पावन जन्मभूमि में अलवर के श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के सानिध्य में पवन अयोध्या नगरी में 41

दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया इसी के उपलक्ष में 17 जनवरी को अलवर में कलश यात्रा का आयोजन हुआ। महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया क्या उसके उपरांत अलवर के संस्था के संभ्रांत नागरिकों के द्वारा

अयोध्या जाने वाले ट्रक तथा नागरिकों का पूजा अर्चना कर कर स्वागत करो दौरान विदाई दी उसमें सभी लोगों ने बड़ी जोश के साथ विदा किया 18 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर स्थान तीर्थ क्षेत्र पुरम विद्या कुंज

जॉकी जॉकी बहुत सुंदर तरीके से सजाया वह बनाया गया है इसमें अच्छे नगर बनाए गए उसमें 6 भंडारों को स्वीकृति दी गई है इन भंडारों में बहुत ही विशाल रूप से

प्रसादी वितरण की जा रही है इसी क्षेत्र में 5500 साधु संतों के निवास की व्यवस्था है ऐसी सुंदर व्यवस्था में मुझे डॉक्टर जी आर गुप्ता भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।

रिपोर्टर मुकेश