स्टॉल लगाकर दी गई मोदी सरकार की योजना की जानकारी
सम्भल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा( हमारा संकल्प विकसित भारत) में नगर पालिका परिषद सम्भल दुआरा मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा मे मुख्य अथिति हयातनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गणेश शर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्राम वासियों को अवगत कराया जा रहा है। क्षेत्र की जनता को विकसित भारत के मोदी के संकल्प के विषय में विस्तार में बताया एवम जनता को उनसे मिल रहे लाभ
के विषय में बताया। क्षेत्र वासियों को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष सय्यद शान अली ने बोलते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के ज़रिये जनता को
योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री सुरेश अटल कहा कि हर एक को सरकार की योजन का लाभ मिल रहा है। किसी को उज्जवला योजना को किसी को आयुषमान कार्ड से ईलाज तो किसी की बेटे-बेटी की शादी। यहां तक की पीएम आवास योजना ओर
विभिन्न योजनायें हितकारी साबित हो रही हैं। इस दौरान मिशन शक्ति की ओर से जागरूकता एवं सांस्कृति कार्यक्रम किए गए। स्टॉल लगाकर आवश्यक योजनाआंे के आवेदन किए गए तथा जानकारियां दी गई। तथा कर्यक्रम का संचालन भाजपा के सभासद
गगन कुमार इमरान अहमद तुर्की सुमीत श्याम कल्लू सैनी प्रमोद सैनी सभासद पति सुशील शर्मा मीडिया प्रभारी मण्डल हयातनगर जुगल किशोर मिश्रा कौशल प्रजापति महंत जय प्रकाश गुप्ता अमित कुसमाकर सीमा आर्य मोहम्मद शौकीन सभासद मोहम्मद जलाल सभासद ने अपने विचार रखे। वहीं कार्यक्रम ईओ रामपाल सिंह, महिपाल सिंह, आदि रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट