सम्भल । बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की प्रगति एवं उससे संबंधित रैंकिंग पर चर्चा की गई।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइन योजना, एवं सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना पर चर्चा की गई एवं पीओ नेडा को अपनी योजना की प्रगति के संबंध में अधोहस्ताक्षरी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। उद्यान विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन
को लेकर संबंधित को निर्देशित किया विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए खंड वार लाइन लॉस के विषय में जानकारी प्राप्त की ग्राम्य विकास की समीक्षा करते हुए डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा कम प्रगति पर विकासखंड अधिकारी बहजोई एवं जुनावई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि फरवरी माह में बैंकों के स्तर पर लंबित आवेदनों को लेकर एक विशेष कैंप आयोजित करवाना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्र ही लंबित आवेदनों का निस्तारण हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर विकास खंडवार जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे जनपद में विकास कार्यों में खर्च करने वाले सबसे निचले स्तर पर रहे ग्राम पंचायत अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई
बच्चा डीबीटी के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहा हैं परंतु उसका अन्य किसी निजी विद्यालय में भी नामांकन है तब ऐसी स्थिति में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुए विद्यालयों को नोटिस जारी किया जाए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत लंबित आवेदनों के संबंध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए ओडीओपी को लेकर जिलाधिकारी ने जीएमडीआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि एलडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे ओडीओपी एवं अन्य योजनाओं से आवेदनकर्ता जिनके आवेदन लंबित हैं उनको बुलाकर डीपीआरसी में प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि उनको आवेदन सही भरने के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके । जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यालय पर 20 जनवरी से 26 जनवरी तक झालरों आदि के माध्यम से प्रकाश आदि की साज सजावट की जाए।समस्त विकासखंडों पर 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित
करते हुए कहा कि किसी भी कार्यालय पर कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कार्य न करें यह भी सुनिश्चित किया जाए तथा सभी अधिकारी अपने कार्यालय पर समय से बैठे तथा मुख्यालय पर ही निवास करें तथा समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी समय से अपने कार्यालय पर बैठकर जनसुनवाई करें तथा मनरेगा के निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण कार्य भी करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरन्नुम रजा,उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज कुमार विश्नोई, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं पुलकित श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट