सम्भल । शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आए धर्म गुरुओं सभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में आये समस्त धर्म गुरुओं व
सभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में शान्ति पूर्ण सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक धार्मिक भड़काऊ बयान वीडियो व पोस्ट जारी करने वालों पर लगातार पैनी नजर
रखी जा रही है, ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे तत्पश्चात
जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार बहजोई में अपर जिलाधिकारी सम्भल, अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल व राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारियों के साथ
गोष्ठी कर मासिक अपराध समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा दो वर्षीय तुलनात्मक स्थिति, हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी संबंधी अभियोगों के संख्यात्मक विवरण व
अनावरण, महिला संबंधी अपराधों, वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई, शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, गुंडा अधिनियम, गोवध अधिनियम, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत
कार्रवाई के संबंध में आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों-निर्देशों से अवगत कराया गया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट