सहसवान में कुछ लोग मुनाफाखोरी के चक्कर में दिन निकलते ही चोरी छुपे अपनी-अपनी दुकानें खोलकर भीड़ को एकत्रित करना शुरू कर देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी क्षेत्र अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है कोरोना संक्रमण से सहसवान में काफी जाने भी जा चुकी है और कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी पाई गई है उसके बावजूद भी जैसे कि अकबराबाद, पठान टोला, मीरा साहब, यदि जगह पर सुबह से लेकर शाम तक काफी संख्या में भीड़ एकत्रित रहती है जहां

कुछ जगह पर महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगा दी जाती है तो उनका ध्यान पालन कराने में नहीं पूरे दिन फोन पर ही बीत जाता है वीकेंड लॉक डाउन का सहसवान में कोई असर नहीं दिख रहा जैसे कि किराना स्टोर, लस्सी ठेले, फल फ्रूट, चप्पल जूते, विशात खाना,रेडीमेड, जोलरी स्टोर, यह दुकानदार लोग चोरी छुपे एक के दो करने के चक्कर में शासन व प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर जमकर उल्लंघन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश भी दिए हैं की वीकेंड लाॅकडाउन का शक्ति के साथ पालन किया जाए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट वाहनों पर भी रोक लगा दी जाए लेकिन सहसवान का नजारा तो कुछ और ही है रोज-रोज वीडियो वायरल होना भी साफ संकेत देते हैं कि सहसवान क्षेत्र में लॉक डाउन का पूरी तरह पालन नहीं हो पा रहा हैरान करने वाली बात यह और भी है वही अकराबाद चौराहे पर एक तथाकथित अपने आप को पत्रकार कहने वाला अपने साथ-साथ दूसरों की दुकानें भी खुलवा देता है कहता है की दुकानें खोलो पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती हम पत्रकार हैं उसी की आड़ में काफी दुकानें खुल जाती हैं और बिना माक्स के लोग सौदा खरीदते नजर आते हैं ऐसे लोगों पर जब तक पुलिस प्रशासन अपनी कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करेगा जब तक यह लोग अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं लेंगे क्योंकि इससे पहले भी यह लोग लगातार शासन व प्रशासन की फजीहत करते हुए आए हैं पूर्व में रहे क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने ऐसे लोगों को अच्छे से कानून का पाठ पढ़ाया और पालन कराना सिखा दिया क्योंकि साहब यह सहसवान है यह लातों के भूत बातों से नहीं मानते!