व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान व गणमान्य नागारिक रहे शामिल

सम्भल। आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी एवं सदर कोतवाल पवन कुमार ने व्यापारियों और क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक बुलाई। जिसमें शहर में अमन चौन क़ायम रखने के लिए सबके सहयोग की अपील की जिसके जवाब में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने कहा की पुलिस हमेशा व्यापारियों की मदद को तत्पर रहती है अबकी बार हमारा नैतिक दायित्व है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा गड़बड़ी कि सूचना तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारी को दें और माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। इस अबसर सीओ अनुज चौधरी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई अशांति फैलाने की हिमाकत करेगा तो पुलिस अपने ढंग से निपटेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मो कासिम, महामंत्री शोभित गुप्ता, उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, फहद कैसर, डा अजीजउल्ला खान, जमीलुरर्हमान मुन्नू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी बब्बू, संगठन मंत्री नबील अहमद, नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती, युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी, युवा जिला चेयरमेन अरविन्द प्रजापति युवा जिला महामंत्री मयंक गुप्ता, विनय चंद्रा, रजत गुप्ता, मयंक गुप्ता ज्वैलर्स, मुजीब उर रहमान, बासित अली, मीडिया प्रभारी फरज़न्द अली वारसी, अनवर अली, मो सलमान, मुजीब, आजम, ध्रुव अग्रवाल, तफसीर, सादिक अंसारी, मेहरान नौशाही, अमित गुप्ता, सौरभ श्रीमाली, सुबहान खान, मयंक गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, अमूल्य भारद्वाज, आकिल, रामकिशन एवं शहर के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट