कादरचौक। विकासखंड कादरचौक के लभारी गांव के कोटेदार ने जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र देतेे हुए कहां है कि मैंने आज खाद्दान्न का वितरण सुबह 6:00 बजे प्रारंभ कर दिया था। मेरी दुकान पर मास्क व सैनिटाइजर, साबुन, की व्यवस्था थी। कार्ड धारक दो गज की दूरी के गोले में टोकन लेकर खड़े होकर अपना अपना राशन ले रहे थे। समय लगभग 4:30 साईं काल S H O कादरचौक फोर्स के साथ दुकान पर आए आने के बाद गालियां देते हुए हाथापाई की एवं दुकान बंद करवा दी सर ऐसे में हम लोग कोराना लॉक डाउन चल रहा है कैसे गल्ला वितरण करें महोदय से मेरा निवेदन है कि उक्त प्रकरण से मैं बहुत दुखी हूं इसलिए जब तक उक्त थाना अध्यक्ष एवं फोर्स पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक मैं गला वितरण नहीं कर पाऊंगा प्रार्थी श्री ओमपाल सिंह कोटेदार ग्राम लभारी थाना कादरचौक ब्लाक कादरचौक तहसील बदला बदायूं