ADG पी0सी0 मीना, द्वारा एसएसबी व अन्य विभागों के अधिकारीगण के साथ पुलिस लाईन, पीलीभीत स्थित सभागार में आयोजित गोष्ठी में भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम व शान्ति व्यवस्था के लिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये,
ADG पी0सी0 मीना द्वारा डीसी 39वीं वाहिनी एसएसबी, जनपद पलिया, डीसी 49वीं वाहिनी एसएसबी, पीलीभीत के समस्त अधिकारियो , नेपाल सीमा पर तैनात प्रशासनिक आशिकारी एवं जनपद पीलीभीत के थाना प्रभारी माधोटाण्डा एवं हजारा के साथ गोष्ठी कर लोकसभा व 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अबश्यक दिशा निर्देश दिये..
ADG ने कहा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर सतर्क दृष्टि रखते हुये समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को नियमित रूप से गश्त करने के लिए कहा गया साथ ही साथ भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी, खाद तस्करी, वृक्षों का अवैध कटान, अवैध खनन एवं वन्य जीव तथा पर्यावरण सम्बन्धी जैसे अपराधों को रोकने के लिए बिशेष निगरानी रखी जाये तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाये इसी के साथ अन्तराष्ट्रीय सीमा से लगे थाना प्रभारियों द्वारा एसएसबी के अधिकारियों के साथ बेहत समन्वय स्थापित करते हुये समस्याओं का निस्तारण किया जाये एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त अभियान चलाकर चैकिंग की जाये तथा सूचनाओं का नियमित रूप से आदान-प्रदान किया जाये।
अन्तराष्ट्रीय सीमा से सटे हुये क्षेत्र से सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी एवं सीमा के थानों के प्रभारी सीमा सुरक्षा बल के साथ परस्पर समन्वय स्थापित कर चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायें