जनपद में सूचना विभाग के अधिकारी बृजेश कुमार को किया सम्मानित

सम्भल। चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के फुब्बारा चौक स्थित महिंद्र रेस्टोरेंट में नव वर्ष के उपलक्ष्य में 14 जनवरी को तहसील चंदौसी के समस्त पत्रकार बंधुओ के द्वारा वनभोज सह मिलन का आयोजन किया गया। वनभोज सह मिलन का आयोजन वनभोज महिंद्र रेस्टोरेंट में
जिला के हद में आयोजित किया गया । जिसमें उपस्थित

दर्जनों पत्रकारों ने जमकर लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया तथा मजे किए। यूं तो सालों भर पत्रकारों को चौबीसों घंटे पत्रकारिता के काम से फुर्सत शायद ही मिलती है। कुछ त्योहारों में प्रेस कार्यालय द्वारा छुट्टी की घोषणा के बावजूद कलमधर सक्रिय रहते हैं। जिस कारण सही मायने में कहा जाये तो इस पेशा से जुड़े पत्रकारों का जीवन एक तरह से निरस हो जाता है। ऐसे में अगर यदाकदा कुछ लम्हे पत्रकारों को मौज मस्ती का मिले तो इससे आनंदमय और क्या होगा।इसे ध्यान में रखते नया वर्ष जनवरी माह में क्षेत्र के पत्रकारों का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित कर सभी

पत्रकारों का एक जगह जुटान हुआ, ताकि व्यस्त जीवन के कुछ पल अपने लिए भी आनंदमय बनाया जा सके। उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मी शामिल हुए।दिन में दोपहर दो बजे से इस वनभोज सह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों मे जमकर लुत्फ उठाया। मनीष शर्मा ने कहा कि यह आयोजन तो महज एक बहाना है। इसी बहाने इस भागदौड़ भरी जीवन में कुछ क्षण अपने मित्रों,वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ , सहयोगियों और सहकर्मियों के साथ मिल बैठने का मौका मिल जाता है।चन्दौसी रविवार को पत्रकार


बंधुओ द्वारा नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी ब्रजेश कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार एस.के. सक्सैना मनीष शर्मा द्वारा की गयी। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओ
द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। अध्यक्षता करते हुए कहा सक्सैना ने कि सम-विषम परिस्थितियों में पत्रकार बंधु अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में

व्याप्त बुराईयों-अच्छाईयों को समाज के सामने प्रस्तुत करते हैं। कभी-कभी समाज में पत्रकारों का तिरस्कार भी होता है परंतु फिर भी समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह्न करते हैं। पत्रकार समाज का एक विश्वसनीय स्तंभ है। वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत कुमार ने कहा कि वह प्रत्येक खबर को प्रामाणिक रुप से छापनी चाहिए जिससे कोई अंगुली न उठ सके। कार्यक्रम में मनीष शर्मा पत्रकार ने कहा कि नववर्ष में सभी एक छत के नीचे

एकत्रित हुए हैं। हम सबका आभार व्यक्त करते हैं। कलमकारों का कर्तव्य है कि निष्पक्ष रुप से समाचार पत्र में खवर प्रकाशित करें। साथ ही जिला सूचना अधिकारी ब्रजेश कुमार से आगृह किया गया कि आजकल पोर्टल पर तमाम लोग पत्रकार बने बैठे हैं। मिर्च-मसाले लगाकर समाचार लगाते हैं। उनके अल्पज्ञान के कारण समाज में भ्रांतियां फैलती हैं। इसकी जांच कर पोर्टल वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। कार्यक्रम में सूचना अधिकारी को श्रीराम दरबार का प्रतिमा, फूलों का वुक्का देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश

शंखधार ,कपिल कांत शर्मा, दुष्यंत कुमार, विनोद शर्मा, राहुल सक्सेना ,मुनीष शर्मा, अनूप कुमार , रवि कुमार , सद्दाम हुसैन , फिरोज मलिक , एस.के. सक्सैना,पंकज शर्मा, संजू यादव, एड0 पुष्पलता पाल, अर्पित, अंकित, गौरव शर्मा, श्याम मिश्रा ,शिवा सक्सेना , हेमंत वार्ष्णेय , महानंदन गौतम , पवन भट्ट , एस.पी. सिंह, मयंक सक्सैना, सुबोध, अरविन्द, कमल राघव, सरफराज, सतीश सागर , नितिन सागर, पुष्पेन्द्र शर्मा, हिमालय शर्मा, अर्चित, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट