सहसवान। बताते चलें कि नगर सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद में पिछले एक हफ्ते से चल रहे हिंदू मुस्लिम एकता विशाल दंगल में पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता हो रही थी। जिसका जिसका दिनांक 13 जनवरी को कुश्ती का फाइनल राउंड था। कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों एवं शहरों से पहलवान प्रतियोगिता जीतने के इरादे से आए इसमें पुरुष पहलवानों के अलावा महिला पहलवान भी शामिल हुई थी। आज के फाइनल राउंड का मुख्य आकर्षण नेपाल से आये पहलवान थापा व नगर सहसवान के समाजसेवी डॉ मुनीर अख्तर उर्फ

राजा थे जिन्होंने सहसवान आयुष डॉक्टर एसोसिएशन की जानिब से सहसवान डॉक्टर एसोसिएशन के संस्थापक डॉ मुजीबुर्रहमान की ज़ेरे सरपरस्ती और संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों के समक्ष अखाड़े में उतरकर हरियाणा के पहलवान साबिर से कुश्ती लड़ने का साहस किया। एक प्रोफेशनल पहलवान

से कुश्ती लड़ने का जब डॉक्टर मुनीर अख्तर उर्फ राजा ने ऐलान किया तो वहां मौजूद सभी दर्शकों ने और सहसवान मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने तालियां बजाकर डॉ मुनीर अख्तर की हौसला अफजाई की और उनके हौसले की दिल खोलकर प्रशंसा भी की। काबिले तारीफ बात यह रही कि हरियाणा के प्रोफेशनल पहलवान ने डॉ मुनीर अख्तर उर्फ राजा को पछाड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन डॉ राजा ने उनके हर दाव को काट दिया और उसका पूरी

बहादुरी के साथ मुकाबला किया और अंत में मुकाबला बराबरी से छूटा। कुश्ती प्रतियोगिता कमेटी की तरफ से सहसवान आयुष डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ गुफरान रिजवी, डॉ इशरत और डॉ अरशद अली खान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। सहसवान आयुष डॉक्टर एसोसिएशन के संस्थापक फाइनल मुकाबले के मेहमान-ए- खुसूसी डॉ मुजीबुर्रहमान अपने क्लीनिक पर व्यस्त होने के कारण कुश्ती प्रतियोगिता को

देखने शामिल नहीं हो सके। सहसवान डॉक्टर एसोसिएशन की जानिब से संस्थापक डॉ मुजीबुर्रहमान, डॉ गुफरान रिजवी डॉ अरशद अली खान, डॉ इशरत बरकाती, पत्रकार सैयद तुफैल अहमद उर्फ पप्पन व पत्रकार सौरभ गुप्ता व हिरा मेडिकल स्टोर साकिब हुसैन ने बाहर से आए विजेता पहलवानों को व्यक्तिगत रूप से ₹1100 और डॉ मुनीर अख्तर उर्फ राजा को उनकी हिम्मत और बहादुरी से लड़ने के लिए 551 रुपए व्यक्तिगत रूप से भेंट किए। दर्षक दीर्घा में बैठे सैकड़ो दर्शकों ने कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद उठाया और तालियां बजाकर सभी पहलवानों की हौसला अफजाई की। दंगल में महिला पहलवानों की कुश्तियां भी आकर्षण का केंद्र रही। नेपाल से आए पहलवान थापा ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान को एक के बाद एक पटकी लगाकर उसे चित कर दिया और उसे संभालने का मौका ही नहीं दिया जिस पर सभी दर्शकों ने थापा की पीठ थपथपाकर उसकी हौसला अफजाई की। कुश्ती प्रतियोगिता के व्यवस्थापक यूनुस सलीम क़ुरैशी थे और व्यवस्थापक कमेटी के सदस्य अकरम कुरैशी तथा खालिद गुरुजी थे।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद