Girls created uproar on the road in the silence of night

CORONA कर्फ्यू के सन्नाटे में दो लड़कियों ने बरेली के स्टेशन रोड पुलिस चौकी के सामने जमकर हंगामा किया। उन्होंने ड्राइवर को चप्पलों से पीटा। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस टीम के साथ पहुंचे तव लड़कियों ने पुलिस से भी गाली गलौज शुरू कर दी । इसके बाद वहां से फरार हो गई।

दरसल देर रात को एक मेडिकल COLLEGE से भोजीपुरा का रहने वाले विजय मरीजों को छोड़ने के लिए बरेली आया था विजय ने बताया कि सेटेलाइट के पास से दो लड़कियां उसकी गाड़ी में बैठ गई । जिसके बाद लड़किओं ने रास्ते में विजय से 6000 रुपये देने को कहा। 6000 रूपये न देने पर मोबाइल चोरी और रेप की कोशिश के आरोप में फंसाने की धमकी दी। विजय ने रूपये देने से मना किया तो लड़किओं ने स्टेशन रोड पुलिस चौकी के पास उन्होंने गाड़ी रुकवा दी और गाड़ी से उतरते ही युवतियों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने विजय को चौराहे पर चप्पलों से पीटा और गंदी गालियां दी। हंगामा होने की सूचना पर चीता मोबाइल वहां पहुंच गई। युवतियों ने चीता मोबाइल से भी अभद्रता की। बात बिगड़ने पर इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने आरोपी ड्राइवर विजय को सुरक्षा घेरे में ले लिया इसके बावजूद एक युवती पुलिस की मौजूदगी में चप्पल लेकर विजय को पीटते रही। उसने वहां काफी हंगामा किया और रोकने की कोशिश की लेकिन लड़कियां नहीं मानी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी भद्दी भद्दी गालियां दी। बता दे की पुलिस वालो ने लड़किओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर सके

By Monika

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini