कुल शरीफ के साथ सम्पन्न हुआ हज़रत शाह फतेहउल्ला तरीन मियां का सालाना उर्स
सम्भल । हज़रत शाह फतेहउल्ला तरीन (दादा मियां) रह0 के सालाना उर्स का कुल शरीफ की रस्म के साथ समापन हो गया। अंतिम दिन पूर्व मंत्री व रालोद महासचिव ने चादर पोशी की।
जनपद संभल के उपनगरी सरायतरीन के मौहल्ला दरबार स्थित ऐतिहासिक हज़रत शाह फतेह उल्ला तरीन उर्फ दादा मियां रह0 की दरगाह पर परम्परागत सालाना उर्स का आयोजन किया गया। उर्स के अंतिम मुल्क व शहर मे अमन शांति एवं भाईचारे को चादर पोशी की गई। कुल शरीफ की अंतिम रस्म अदा करते हुए सेकड़ों हाथ दुआ के लिए उठे। कुराने पाक की तिलावत व फातेहा खवानी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री अकीलुरर्हमान खां के निवास से उनके पुत्र युवा नेता आमिर बिन अकील के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ दरगाह पर चादर पोशी की की गई। आमिर बिन अकील अपने निवास से सर पर चादर रखकर दरगाह शरीफ पहुंचे ओर अमन सुकून व शांति के लिए चादर चढ़ाकर दुआएँ की। साथ ही अकीदतमंदों मे लंगर का वितरण किया। इस अवसर पर दरगाह
प्रबंधक अशरफउद्दीन खां, रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मौ0 रफी खां, मुज़फ्फर किदवई, युसूफ सैफी, वसीम खां, अज़हर अंसारी, आगा़ खा, मुस्लिम खां, मास्टर अकबर, चमन टेलर, सलार बख्श तुर्की, सुबहान तुर्की, नाज़िर कुरैशी, नासिर खां, तौकीर सैफी, वाहिद सैफी, नाज़िर सैफी, इस्लाम इद्रीसी आदि मौजूद रहे। वहीं खादिम व कमेटी पदाधिकारियों मे मौ0 शुऐब नौशाही, हाफिज़ सलीम नौशाही, आफाक नौशाही, असलम खान, बिल्लू, हाफिज़ युसूफ, मेराज नौशाही, युनूस चिश्ती, भूरा खान, सुल्तान मौहम्मद खां कलीम, इंतेखाब आलम, असलम सैफी, मेम्बर राशिद, शारिक अल्वी, आदि शामिल रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट