अमन शांति ओर भाईचारा का दिया पैग़ाम, दरगाह खादिमांे से हुए रूबरू
सम्भल । उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्भल आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान चैयरमेन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पत्रकारो के सवालो के जवाब दिए। साथ ही सरायतरीन की एतिहासिक दरगाह हज़रत शाह फतेहउल्ला तरीन मियां रह0 के मज़ार पर उर्स मे हाजिरी देकर चादर चढ़ाई।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन अशफाक सैफी सम्भल पहंुचे। बहजोई कलैक्ट्रेट सभागार मे अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों संग समीक्षा की ओर 15 चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी की। इसके बाद गेस्ट हाउस मे पत्रकारों से वार्ता की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं मोदी मित्र अभियान के सम्भल लोकसभा
प्रभारी सय्यद शान अली ने कार्यकर्ताआंे के साथ चैयरमेन का स्वागत किया। अशफ़ाक़ सैफ़ी ने सरायतरीन दरबार में हज़रत शाह फतेहउल्लाह तरीन मियां के 453 वें उर्स मुबारक पर चादर पोशी की और अपने मुल्क भारत एवम पुरी दुनिया के लिये शान्ति सुकून भाईचारा तररकी के लिये दुआ। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष सय्यद शान अली, बदायूं ज़िला अध्यक्ष हाजी सलीम, अल्पसंख्यक मोर्चा नूरे आलम सैफ़ी, चौधरी वसीम सैफ़ी, नूर आलम, रज़िया खान, खुर्शीदा बेगम, वाहिद सैफ़ी, शारिक अली, सद्दाम हुसैन अंसारी, अनीस अंसारी, इदरीस अंसारी, मोहम्मद नबी अंसारी, शमशीर अशरफी, आदि कार्यकर्ता रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट