सम्भल। बहजोई भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 जनवरी 2024 से फरवरी माह 2024 के अंत तक जनपद में आर .ओ. मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं । आज अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद एवं शासन द्वारा गौ संरक्षण से संबंधित नोडल अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का अवलोकन किया एवं जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा प्रतीकात्मक वोट डालकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया।

अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा बताया गया कि मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एवं ईवीएम वीवीपेट तथा बैलट यूनिट मतदान की प्रक्रिया की पारदर्शिता को लोगों के समक्ष लाने के लिए एवं ईवीएम मशीन से मतदान करने की लोगों को जानकारी देने के लिए जनपद की प्रत्येक तहसील एवं कलेक्ट्रेट परिसर( आर ओ मुख्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा जनपद स्तर पर एक मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति भी की गई है तथा तहसील स्तर पर भी ट्रेनर एवं कार्मिकों को नियुक्त किया गया है तथा इन ईवीएम प्रदर्शन केन्द्रों की सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी से जनपद में दो लीड वैन मतदाताओं की जागरूकता के लिए चलाए जाएंगी जोकि सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगी।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट