गौशालाओं में नन्दी एवं गाय के लिए हो अलग शैड की व्यवस्था.. नोडल अधिकारी एक अभियान चलाते हुए गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों एवं निजी गोवंशों का किया जाए ईयर टैगिंग जिलाधिकारी मनीष बंसल

सम्भल। बहजोई में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा नामित गौ संरक्षण से संबंधित नोडल अधिकारी बृजेश कुमार सिंह अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में गौ संरक्षण की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में नन्दी एवं गाय के लिए अलग-अलग शैड की व्यवस्था हो तथा जहां भी गौशालाओं में मिश्रित गोवंश हैं। वहां पर इसका सुधार किया जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में निराश्रित गौवंश

सड़क पर ना दिखें उनको संरक्षित करना सुनिश्चित किया जाए।सर्द मौसम के दृष्टिगत नोडल अधिकारी ने कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है इसलिए गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए गौशालाओं में व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित किया जाए। गोवंशों के संरक्षण में कोई भी लापरवाही ना की जाए । बैठक के अंतर्गत कैटल कैचर पर भी चर्चा की गई जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विकासखंडों में कैटल कैचर की व्यवस्था नहीं है वह शीघ्र ही कैटल कैचर क्रय करते हुए व्यवस्था कर लें। नामित नोडल अधिकारी ने अस्थाई गौशालाओं के निर्माण को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की कार्यदायी एजेंसियों से शीघ्र ही समय अनुसार गौशालाओं का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। नेपियर घास को लेकर भी चर्चा की गई तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि नेपियर घास पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था रहे । जिलाधिकारी ने कहा कि हमें सजगता से कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम में गौशालाओं की व्यवस्था हो तथा प्रधान

की जिम्मेदारी भी तय की जाए ताकि गोवंशों को संरक्षित किया जा सके ।जो लोग गोवंशों को छोड़ रहे हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाते हुए गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों एवं निजी गोवंशों की ईयर टैगिंग कराना सुनिश्चित करें। जो भी ईयर टैगिंग काटता है या पशुओं को छोड़ता हो उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। नेपियर घास को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि चिन्हित करते हुए उस पर नेपियर घास को लगवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सहभागिता के विषय में भी चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, उप जिलाधिकारी

गुन्नौर रमेश बाबू जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी एंव समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट