BAREILLY: Young people lag behind in vaccination vaccination

CORONA से बचने के लिए टीका अभियान जोकि लगातार चल रहा है वही बुधवार को BAREILLY जिले में बुजुर्गों ने टीकाकरण में बाजी मार ली।और युवाओं की संख्या कम रही। जिले में 18 से 44 साल तक के लोगों के टीकाकरण अभियान में लक्ष्य के सापेक्ष 84 वैक्सीनेशन हुआ, जबकि बुजुर्गों में 104 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आएन सिंह ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे लोगों को केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन के बाद टीका लगाया गया।
बता दे आपको कोविन ऐप पर पंजीकरण के बाद कुल 2626 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।वही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 3210 का वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया था। इसके सापेक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में 1776 व शहरी क्षेत्रों में 850 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

और साथ ही साथ 45 से अधिक उम्र के लोगो ने 104 प्रतिशत कोरोना की वैक्सीन लगवाई जिसके चलते जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि शासन की ओर से 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए जिले को तीन हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। CORONA संक्रमण के खतरे के बीच जागरूक 3125 लोगों का टीकाकरण किया गया। ग्रामीण इलाकों में 21900 लोगों में 45-59 वर्ष के 413 लोगों को पहली डोज व 288 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 167 लोगों को पहली डोज व 226 को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं, शहरी इलाकों में 7060 लोगों में 45-59 वर्ष में से 744 लोगों को पहली डोज व 546 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक के 369 लोगों को पहली डोज व 372 को दूसरी डोज लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार कोविशिल्ड के 2872 डोज व कोवैक्सीन की 253 डोज लगाई गई। संक्रमण को देखते हुए लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने आ रहे है

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini