सम्भल। बहजोई में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ अशफाक सैफी का आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम हुआ। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में मा.अध्यक्ष की अध्यक्षता में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गयी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा जनपद में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के

लिए चलायीं जा रहीं योजनाओं से अध्यक्ष को अवगत कराया। आईसीडीएस विभाग द्वारा सैम मैम बच्चों, किशोरियों के आईसीडीएस विभाग द्वारा कराए जा रहे हिमोग्लोबिन परीक्षण आदि पर जानकारी दी तथा माननीय अध्यक्ष द्वारा हिमोग्लोबिन परीक्षण में अपनायी गयी नयी तकनीक पर जिलाधिकारी के निर्देशन में कराए गए कार्य की सराहना की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्राओं की संख्या आदि के विषय में जानकारी दी। अध्यक्ष द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियाँ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें इसके लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद में राज्य अनुदानित मदरसों के विषय में जानकारी दी, मा. अध्यक्ष द्वारा इन मदरसों की भौतिक व्यवस्थाओं पीने का पानी ,शौचालय आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इन मदरसों का निरीक्षण करते हुए अगर कोई भी कमी भौतिक व्यवस्थाओं आदि में मिलती है तो उसको सही कराना सुनिश्चित करें बच्चों को ड्रेस एवं जूते आदि समय से प्राप्त हो इसको भी देखें तथा इन मदरसों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए । मदरसा आधुनिकीकरण,

छात्रवृत्ति ,मनरेगा, एनआरएलएम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह ,तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल उन्नयन, विभिन्न बैंकों द्वारा अल्पसंख्यकों को वितरित लोन धनराशि ,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित टर्म लोन योजना, पेंशन योजनाएं, डीआरडीए द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से लाभान्वित अल्पसंख्यक लाभार्थियों के विषय में चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माननीय अध्यक्ष द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक से संबंधित योजनाओं के विषय में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। विद्युत विभाग को भी विद्युत कनेक्शन ओटीएस योजना आदि को लेकर निर्देशित किया । स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित करते हुए कहा कि किसी के विरुद्ध बिना साक्ष्य के कार्रवाई नहीं की जाए । अध्यक्ष द्वारा कानून व्यवस्था एवं वक्फ की जमीनों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई वक्फ भूमि की जमीन पर अवैध कब्जे वालों के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत अध्यक्ष द्वारा प्रेस वार्ता भी की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, उपजिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू ,डिप्टी कलेक्टर प्रभारी डूडा विभाग दीपक चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट