बदायूँ।12 जनवरी उत्तर प्रदेश शासन से नामित नोडल अधिकारी गो-संरक्षण /विशेष सचिव परिवहन विभाग के खेमपाल सिंह ने जनपद की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया। जहां विकासखंड उझानी के नसरुल्लापुर में 33, विकासखंड कादरचौक अन्तर्गत सिमरिया में 380, नगर पालिका बिल्सी में 80 गौवेंश पाए गए। उन्होंने गो-संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित गोवंशों की संख्या, भूसा, हरा चारा, पानी आदि की उपलब्धता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं देख रेख, गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु की गई व्यवस्था आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करते हुए गौवंशों के संरक्षण एवं देखरेख से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर उपस्थित केयर-टेकर से पूछताछ करते हुए जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा गो-आश्रय स्थलों में गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त त्रिपाल एवं आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंशों को शत प्रतिशत संरक्षित किया जाए तथा उनके भरण-पोषण के संबंध में प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुसरण सुनिश्चित कराया जाए।