इस्लामनगर। क्षेत्र के दो गांव के लोगों को अंधेरें में रात गुजारनी पड़ रही है। दो गांवों में महीने भर से फुंके ट्रांसफार्मरों को नहीं बदला जा रहा है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को जहां अंधेरें में रात काटनी पड़ रही है। वहीं सुबह पानी के लिए हैण्ड पम्पों पर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद फुंके ट्रांसफार्मरों को नहीं बदला गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है । प्रदेश सरकार ने फुंके हुए ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे के अंदर बदलने का निर्देश दिया है, लेकिन संसाधनों के अभाव में
बिजली विभाग फुंके हुए ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे नहीं बल्कि महीने भर बाद भी नहीं बदल पा रहा है। इस्लामनगर ब्लाक के राजथल में दो ट्रांसफार्मर और बंदरई कमालगढ़ में तीन ट्रांसफार्मर एक माह से फूंके हुए है। दोनो गांव के लोग अंधेरे में रहने के साथ साथ उनके मोबाइल फोन तक चार्ज नही हो पा रहे है। ग्रामीणों ने फूंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए बिजली विभाग में शिकायत की लेकिन उसके बाद भी फूंके ट्रांसफार्मरों को नही बदला गया है।
रिपोर्टर रंजीत कुमार