उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो व जिला सेवायोजन कार्यालय सम्भल के संयुक्त तत्वधान से डी०डी०यू०जी०के0वाई० योजना के द्वारा विकास खंड स्तरीय रोजगार मेलो के अन्तर्गत असमोली ब्लाक मे श्री के०एस० डिग्री कालिज परिसर मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में 09 कंपनियों ने लगभग 325 रिक्तियां प्रकाशित की है, जिसमे बालाजी मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद , , सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस लिमिटेड देहरादून, पुखराज हेल्थ केयर लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम संभल, रामा एंटरप्राइजेज ग्रुप आई०एम०टी० मानेसर, शिवा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, दबारसी इत्यादि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, आई०टी०आई० के 176 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। रोजगार मेले में उपस्थित कंपनी अधिकारियों ने साक्षात्कार के द्वारा 132 का चयन किया। रोजगार मेले का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ विपिन कुमार यादव के साथ प्रबंधक संदीप कुमार वा मनदीप सिंह उपस्थित रहे, एवम मंच से अपने सम्बोधन के द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाया।
रोजगार मेले का संचालन गौरव पूठिया एवं भोजराज के द्वारा किया गया। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन /
प्रधानाचार्य नोडल आई०टी०आई० राहुल कृष्ण शर्मा एवम श्री एस०के०वार्ष्णेय जी एव सहायक रोजगार अधिकारी श्री आमिर जुबेर जी के द्वारा अपने संबोधन में चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी एवं नियुक्ति पत्र बाँटे और यह भी बताया कि कल दिनांक 12 जनवरी 2024 में यह रोजगार मेला विकास खंड कार्यालय संभल में लगेगा।
रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन से श्री पवन सिंह भदौरिया, कासिफ अली के साथ रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए राजकीय आई० टी०आई० से रोजगार मेला प्रभारी रियाजुल हसन, महिपाल सिंह, , जय प्रकाश जाखड़, जयवीर सिंह,अनुज वर्मा, चरन सिंह, , ब्रजेश कुमार, मोनू वार्ष्णेय इत्यादि सभी की प्रमुख भागीदारी रही।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट