परम्परागत उर्स मे हुआ फातेहा ख्वानी के साथ लंगर का आयोजन
सम्भल । हज़रत शाह फतेहउल्ला तरीन (दादा मियां) रह0 के सालान उर्स के मौके पर अकीदत व मौहब्बत के साथ दरगाह पर चादर पोशी की गई।उपनगरी सरायतरीन के मौहल्ला दरबार स्थित ऐतिहासिक हज़रत शाह फतेह उल्ला तरीन उर्फ दादा मियां रह0 की दरगाह
पर उर्स का आयोजन परम्परागत तरीके से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। उर्स के मौके पर दरगाह के ज़िम्मेदारान व अकीदतमन्दो ने मुल्क व शहर मे अमन शांति एवं भाईचारे को चादर चढ़ाते हुए दुआ की। इस दौरान राजनीति व सामाजिक हस्तियों ने भी चादर पोशी के कार्यक्रम मे शिरकत करते हुए एकता व भाईचारे का पैग़ाम दिया। इस दौरान दरगाह पर फातेहा ख्वानी तथा लंगर का वितरण भी किया गया। इस
अवसर पर दरगाह प्रबंधक अशरफउद्दीन खां, मौ0 शुऐब नौशाही, हाफिज़ सलीम नौशाही, आफाक नौशाही, असलम खान, बिल्लू, हाफिज़ युसूफ, मेराज नौशाही, युनूस चिश्ती, भूरा खान, कांग्रेस नेता मुशीर खां तरीन, सुल्तान मौहम्मद खां कलीम, इंतेखाब आलम, मेम्बर राशिद, शारिक अल्वी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सैयद शान अली, व अन्य लोग शामिल रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट