जनपद के संभल स्थित कल्कि मंदिर ,रामबाग चंदौसी स्थित मंदिर एवं बहजोई कोतवाली समीप स्थित राम मंदिर में भी किया जाएगा भव्य आयोजन
मंदिरों में हो भव्य सजावट तथा दीपोत्सव का कार्यक्रम भी हो आयोजित- जिलाधिकारी

सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में अयोध्या स्थित भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों ,वाल्मीकि मंदिरों, आदि में राम कथा ,रामायण पाठ ,भजन एवं कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।


जिसमें जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं उनको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों का चयन करते हुए उनमें भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित श्री राम जी के आदर्श ,मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जाए समस्त ब्लॉकों एवं तहसीलों में मंदिरों का चयन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्भल में कल्कि मंदिर ,रामबाग चंदौसी स्थित मंदिर एवं बहजोई कोतवाली की समीप स्थित राम मंदिर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।


मंदिरों में भव्य सजावट की जाए तथा दीपोत्सव कार्यक्रम भी किया जाए । जिलाधिकारी ने 24 कोशीय परिक्रमा के अंतर्गत आने वाले प्रमुख मंदिरों के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने भगवान राम से जुड़ी झांकियों के संबंध में स्थानीय समितियां से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम करवाने के निर्देश भी दिए।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू एवं जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट