उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील स्तरीय संस्कृति उत्सव 2023 का आयोजन विकासखंड बनिया खेड़ा के सभागार में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं शिवेंद्र कुमार के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता गायन वादन एवं नृत्य तीन विधाओं में कराई गई गायन विद्या के अंतर्गत शास्त्रीय गायन लोकगीत गजल कव्वाली भजन देशभक्ति गीत आदि वादन विद्या के अंतर्गत ढोलक ढोल ताशा स्वर वादनआदि एवं नृत्य विधा के अंतर्गत भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य लोक नृत्य नौटंकी रामलीला लोकनाट्य आदि विधाओं में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
माननीय माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी जी एवं माननीय ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर सुगंध सिंह ने वर्चुअल रूप से जुड़कर सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


गायन विद्या में आसिम खान देशभक्ति गीत में प्रथम स्थान पर शान वारसी गजल में द्वितीय स्थान पर एवं प्रेम सिंह समूह तृतीय स्थान पर रहे।
एकल नृत्य विधा में वैशाली ठाकुर प्रथम स्थान पर वर्ष द्वितीय स्थान पर एवं सर्वजीत तृतीय स्थान पर रहे समूह नृत्य में तेजेंद्र गुप्ता प्रथम स्थान पर लोकेश अकादमी द्वितीय स्थान पर एवं वृषिका वार्ष्णेय तृतीय स्थान पर रहे, वादन विद्या में प्रथम स्थान साक्षी शर्मा द्वितीय स्थान महेंद्र सिंह एवं तृतीय स्थान अजय ने हारमोनियम बजाकर प्राप्त किया सभी विजेता कलाकारों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ममता राजपूत एवं तहसील स्तरीय नोडल युवा कल्याण अधिकारी विनीत सिद्धू वह एडीओ एग्रीकल्चर विजय कुमार उपस्थित रहे।


प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन सचिव चेतन चौहान जी के द्वारा किया गया एवं समस्त व्यवस्थाएं एडीओ आईएसबी राजीव कुमार के निर्देशन में की गई।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट