आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक संगठन के बैनर तले मालवीय आवास गृह बदायूँ पर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती । तब तक संघर्ष जारी रहेगा । इस मौके पर सभी अनुदेशक एकत्र होकर बी एस ए कार्यालय पहुंचे । वहां पहुंचकर सभी लोगों ने बी एस ए से वार्ता की । एवं बीएसए को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा | जिसमें प्रमुख मांग सभी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को न्यायालय के आदेश अनुसार नियुक्ति की
जाए । एवं खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा ब्लॉक स्तर पर ही प्रमाण पत्र की जांच करा कर सूची खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ली जाए । अगर कार्यालय में रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है । तो जिन अनुदेशकों के पास प्रमाण पत्र मौजूद हैं तथा अपना साक्ष्य दे रहे हैं । उन सभी की सूची तैयार की जाए । ज्ञापन देने वालों में दिनेश यादव , हिरनसिंह यादव, चिम्मन सिंह यादव ,किशन वीर यादव कूडई ,लखपत सिंह ,विशन बाबू ,फिरोज अहमद , नदीम अहमद , फहीम अली ,दिनेश सिंह , नरेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,शेर सिंह , रामरति ,विजय सिंह , राम सिंह , आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव सक्सेना ने किया । संगीता सक्सेना ,वीरपाल ,हरि सिंह ,चंद्रपाल , जोगराज , महावीर प्रसाद , फर जन्द अली ,मुकेश पाल सिंह ,विशेष सक्सेना ,चंद्रपाल ,श्रीराम मिश्रा आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।