सम्भल। बहजोई में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जनपद में पिछड़ा वर्ग समुदाय के गरीब पुत्रियों को शादी अनुदान योजना का लाभ दिया जाएगा यह बात जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा बतायी गयी। उन्होंने बताया कि ऐसा गरीब परिवार जिनकी पारिवारिक आय शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये प्रति वर्ष से अधिक ना हो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं आवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभाग के पोर्टल /वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए लड़की की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं लड़के की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना आवश्यक है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र ,शादी का कार्ड, आधार कार्ड एवं आधार से लिंक बैंक पासबुक अपलोड कर उसकी एक प्रति ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर जमा करना अनिवार्य है।ऑनलाइन आवेदन के उपरांत संबंधित तहसील/ विकासखंड कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जाता है तथा सत्यापन में सही पाए गए आवेदन पत्रों को कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संभल को उपलब्ध कराया जाता है। जनपद स्तर पर सक्षम अधिकारियों की स्वीकृति के उपरांत पात्र लाभार्थियों के आधार लिंक बैंक खातों में बीस हजार की धनराशि प्रेषित की जाती है । यह योजना पूर्णतः ऑनलाइन तथा प्रथम आवक-प्रथम पावक के सिद्धांत पर आधारित है। अतः योजना का लाभ लेने के लिए शीघ्र ऑनलाइन आवेदन करें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट