सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में नाबालिग बच्चों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न कस्बों में विशेष अभियान चलाया गया । जनपद के महत्वपूर्ण चौराहों पर नाबालिग बच्चों द्वारा चलाए जा रहे 9 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए । एवम नाबालिग बच्चो के परिजनों को वाहन ना देने संबंधी हिदायत दी गई। यातायात पुलिस एवं थाना

पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 110 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात प्रभारी अनुज मलिक द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुगाड़ को थाना नखासा में एमवी एक्ट में सीज किया गया सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि दो पहिया वाहन पर चलते समय दोनों व्यक्ति हेलमेट धारण करें,चार पहिया वाहन मे सभी सीट बेल्ट धारण करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एयर फोन का प्रयोग

ना करें वाहन चालक स्पीड ड्राइविंग स्टंट ड्राइविंग ना करें, निर्धारित गति सीमा में अपने वाहन चलाएं, रोड पर अपने वाहन पार्क ना करें, अपने वाहनों में फोग लाइट एवं रिफ्लेक्टर टेप लगाए, बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा, एवं जुगाड़ वाहन का संचालन ना करें , सभी व्यक्ति दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहे, सड़क दुर्घटना घायलों की सूचना देने के लिए 108 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें, घायल व्यक्ति को नजदीक अस्पताल में एडमिट कराएं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट