सम्भल। नगर के मण्डी किशन दास सराय स्थित अल-क़दीर इण्टर कॉलेज में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से तशरीफ लाए भूगोल विभाग के सीनियर प्रोफेसर जनाब डॉ निज़ामुद्दीन साहब ने कहा कि कौम की पसमान्दगी दूर करने का एक वाहिद ज़रिया तालीम है। इसको हासिल किए बगैर कोई कौम और मुल्क तरक्की नहीं कर सकते। इसलिए हर फर्द को तालीम को अपनाना होगा। इसके लिए तालीमी इदारों का वजूद बहुत अहम है। अलीगढ़ से ही तशरीफ़ लाए वर्तमान कुलपति डॉ जनाब मौ० गुलरेज़ साहब के रिसर्च स्कोलर रहे जनाब डॉ जमाल नासिर साहब और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वेस्ट एशियन स्टडीज सोसाइटी के

अध्यक्ष व रिसर्च स्कोलर मौ० उबैद ने भी तालीम की अहमियत पर अपने खयालात का इज़हार किया। मीटिंग के बाद प्रोफेसर हज़रात ने अल-कदीर इण्टर कॉलेज का मुआएना किया और मज़ीद इदारे की तरक़्क़ी के लिए सुझाव दिए। विद्यालय के सेक्रेटरी जनाब कौसर हुसैन साहब ने मेहमान हज़रात का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबन्धक जनाब डॉ मुंतज़िम हुसैन, प्रधानाचार्य जनाब शान मियाँ, उप प्रधानाचार्य जनाब अजमल हुसैन, अल-कदीर पब्लिक स्कूल के प्रधानचार्य जनाब तनवीर हुसैन अशरफी, फैज़ आलम, मौ0 सरफराज अशरफी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रधानाचार्य जनाब शान मियाँ ने मेहमान हज़रात का आभार व्यक्त किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट