कुंवर गांव संवाददाता

कुंवर गांव । प्रदेश में कोविड-19 के चलते 10 मई सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन के आदेश का पालन करने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।जिसके चलते सभी जगह मार्केट व साप्ताहिक बाजार न लगाने के आदेश दिए गए हैं जिसका पुलिस सख्ती से पालन भी करवा रही है । लेकिन कुछ लोग जगह-जगह आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ।वहीं बुधवार के लिए क्षेत्र के गांव असिर्स में कुछ दुकानदारों ने साप्ताहिक बाजार लगा ली थी। जहां लोग एक दूसरे से सटकर सब्जी खरीद रहे थे मास्क का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा था ।जहां लोगों को इस समय करोना महामारी का भी बिल्कुल डर नहीं है । जहां बाजार में कोविड-19 के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जिसकी सूचना किसी ने थाना पुलिस को दे दी
जहां सूचना पर पहुंचे हलका इंचार्ज हरिमोहन ने मैं फोर्स के मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को खदेड़ दिया और गांव में लगी साप्ताहिक बाजार को उखड़वा दिया । जिसके बाद पुलिस के चले आने के बाद दुबारा फिर से दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें लगा लीं ।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिर से दुकानदारों को खदेड़ दिया ।जहां मौके पर लोगों में भगदड़ मच गई ।
इस संबंध में हल्का इंचार्ज हरिमोहन सिंह का कहना है कि दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है ।