इस्लामनगर। शुक्रवार की रात कोहरे का फ़ायदा उठा कर कस्बा के काशीराम आवास कालोनी के पास लगे ढाई सौ किलोबाट के ट्रांसफार्मर से चोरों ने तांबा और तेल निकाल लिया। सुबह होने पर ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने का पता चला। जिसके बाद लोगो ने मामले की सूचना स्थानीय जेई को दी। जेई ने घटना के संबंध में थाने मे सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
नगर वासियोंमें को विद्युत सप्लाई देने के लिए विद्युत विभाग के द्वारा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर काशीराम कालोनी के पास रखा हुआ है। शुक्रवार की रात बिजली का ब्रेक जैसे ही लगा उसी दौरान चोरों ने ट्रांसफार्मर की विद्युत सप्लाई काट दी और उसके बाद उसमें से तांबा और तेल निकाल लिया और फरार हो गए। सुबह होने पर जब कालोनी के लोगो ने देखा तो ट्रांसफार्मर के अंदर से तेल और तांबा आदि सामान गायब था। लोगो ने पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी उसके बाद मौके पर पहुंचे जेई और पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।
रिपोर्टर रंजीत कुमार