15 जनवरी के बाद अगर किसी भी ग्राम या सड़क पर निराश्रित गौवंश घूमते मिले तो संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव तथा लेखपाल की जिम्मेदारी तय की जाएगी… जिलाधिकारीमनीष बंसल
गौवंश सरंक्षण में लापरवाही पर तीन सचिव निलंबित। लेखपालों को भी चेताया जनपद की प्रत्येक गौशाला में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे जिलाधिकारी मनीष बंसल प्रत्येक गौशाला में हो हरे चारे की व्यवस्था जिलाधिकारी मनीष बंसल
सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में गौ आश्रय स्थलों में अवशेष निराश्रित गौवंश संरक्षण करने के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के संरक्षण की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में निराश्रित गोवंशों का संरक्षण हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा समस्त उप जिलाधिकारी गौशालाओं के लिए भूमि चिन्हित करना सुनिश्चित करें जनपद में कोई भी निराश्रित गोवंश खुले में ना घूमें इसको सुनिश्चित किया जाए तथा 15 जनवरी के बाद कोई भी निराश्रित गोवंश किसी गांव या सड़क पर घूमते मिलेगा तो उसके लिए संबंधित लेखपाल एवं ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव
की जिम्मेदारी तय की जाएगी। तथा कोई भी व्यक्ति गोवंश को छोड़ता है तो उसे पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के माध्यम से अगर गौवंश सरंक्षण में अपने कर्तव्यों के निर्वहन ना करने या आवश्यक सहयोग ना देने के लिए किसी भी सचिव या प्रधान के विरुद्ध आख्या प्राप्त होती है तो उसे बिना लंबित रखे हुए तत्काल कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने सहभागिता योजना को लेकर भी चर्चा की और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति गोवंश रखना चाहता है तो उसको सहभागिता के अंतर्गत गोवंश दिए जाएं तथा उसका सत्यापन भी नियमित कराया जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूसा टेंडर शीघ्र जारी किए जाएं। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से सेक्स सेलेक्टिव सीमन के पशु चिकित्सालय में वितरण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा गौशालाओं से संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण पर जाते समय हरे चारे एवं गौशाला में सीसीटीवी कैमरे को भी चेक करें। अगर गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था नहीं मिलती है तो संबंधित खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां गौशाला में सीसीटीवी कैमरे अभी तक नहीं लग पाए हैं वहां पर कैमरे लगवाने सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पवांसा ब्लॉक के ग्राम बंजरपुरी के ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत सहायक एवं केयरटेकर के भुगतान में ढिलाई दिखाने पर निलंबित करने एवं जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध
करने के निर्देश दिए एवं विकासखंड बहजोई के ग्राम पाठकपुर एवं ग्राम पंचायत अधिकारी तथा विकासखंड पवांसा के ग्राम नियौरा के ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा हरा चारा एवं निराश्रित गोवंश के संरक्षण में लापरवाही करने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए तथा पाठकपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी को जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध एवं नियौरा के ग्राम पंचायत अधिकारी को उप जिलाधिकारी कार्यालय सम्भल से संबद्ध करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ,जिला विकास अधिकारी राम आशीष ,उप जिलाधिकारी
सम्भल सुनील कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य सहित संबंधित अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट