सहसवान। इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए अपने चुने हुए गांव के अलावा आसपास के लगभग 10 गांव के और सहसवान मे लगभग 300 से ज्यादा बेसहारा गरीब जरूरतमंदों को कंबल बांटे l आज भी विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन ने अपने आवास पर भी कंबल वितरण किया। जिसमें मुख्य अतिथि काशिफ अली खान व हाफिज नदीम रहे मॉडल विलेज ट्रस्ट के विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन ने बताया कि मॉडल विलेज ट्रस्ट लगभग 4 साल से बदायूं जिले में काम कर रहा है। जिसमें मॉडल विलेज ट्रस्ट ने अपने 6 गांव चुने हैं जिसमें तीन गांव सहसवान के क्षेत्र एवं तीन गांव ककराला में सहसवान में बसौलिया इस्माइलपुर कुर्बानपुर में मॉडल विलेज ट्रस्ट काम कर रहा है। मॉडल विलेज ट्रस्ट अपने चुने हुए गांव में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि रोजगार एवं साफ सफाई पर काम करता है। इसके अतिरिक्त मॉडल विलेज ट्रस्ट ने बसोलिया में 13 गरीबों को मकान बनाकर दिए तथा कुर्बानपुर में 6 मकान बनाए हैं और इस्माइलपुर में पांच मकान बना रहे हैं l और गाँव में तरक़्क़ी खुशहाली के लिए काम हो रहे हैं l इस मौके पर अमजद हुसैन, मौलाना अजीम,हाफिज आसीम रजा, हाफिज फहीम, मल्लू खान,अकील अहमद दर्जन लोग मौजूद रहे।