कादरचौक। दिन बुधवार को थाना कादर चौक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कादरवाडी तिराहे के पास से सुबह 6:10 बजे ज्ञान सिंह, राजकुमार को एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जिनके संबंध में थाना कादरचौक पर मुकदमा दर्ज है। उसे घटना में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है।
अभियुक्त गण ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि इरफान पुत्र हाकिम हुसैन निवासी गांव नियाजी नगला थाना सिकंदर वैश्य जिला कासगंज से हमारी अपनी जान पहचान है। पहले मैं इस क्षेत्र में ग्राम दरैय्या नगला गांव में रहता था। इरफ़ान के साथी राजकुमार पुत्र राजेंद्र से भी जान पहचान इरफान ने ही कराई थी। घटना वाले दिन 28 दिसंबर 23 को इरफान ने हमको फोन किया कि हम कादरचौक आ जायेंगे और हम कादरचौक आ गये उसके कुछ देर बाद इरफान और राजकुमार दोनों कदारचौक आ गए हम तीनों लोगों ने कुछ देर बातचीत की उसके बाद इरफान ने रूपये दिए और 8 क्वार्टर देसी शराब खरीद खरीदी गई कादरचौक के दक्षिण की तरफ हम लोगों ने बाग में बैठकर शराब पी तभी इरफान ने हम दोनों से कहा कि हमारा लड़का इकराम कमल हसन के कत्ल में उझानी थाने से जेल गया था। जिसमें हमारे साले वगेरा पांच रिश्तेदार भी जेल में हैं। हमारे लड़के इकराम का पंखा नगला कछला के नजीम पुत्र बाखर,जूने आलम पुत्र इसरार ने झूठ बोल कर जेल भिजवा दिया था तब से मैं बहुत परेशान हूं यह दोनों में मृतक कमल हसन की सगे बहनोई हैं। इन्हीं दोनों ने हमारे मुकद्दर में फैसला नहीं होने दिया था इनकी वजह से हमारा लड़का इकराम जेल में है इनसे मेरी रंजिश चली आ रही है। इनको फंसाने के लिए यहां हम किसी को एक राय होकर जान से मारने की नीयत से गोली मारेंगे और जूने आलम और नजीम को फंसाने के लिए इनका नाम और मोबाइल नंबर कागज पर लिख कर मौके पर छोड़ देंगे जिससे वह दोनों जेल चले जाएंगे। पुलिस ने हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार करने के साथ आम्स एक्ट का मुकदमा दर्ज को जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह