नदी अभ्यारण में एकत्र हो रहे गोबर से बनाया जाए गोकास्ट..जिलाधिकारी मनीष बंसल

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विकासखंड जुनावई में स्थित ड्रग वेयरहाउस का भी किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सम्भल। बहजोई जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा विकासखंड रजपुरा के मोलनपुर डांडा स्थित नंदी अभ्यारण का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नंदी अभ्यारण में संरक्षित गोवंशों तथा भूसा शैड एवं अन्य शैड के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने फैंसिंग को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ से भी फैंसिंग कमजोर या खराब है उसका सही कराना सुनिश्चित करें तथा भूसा शैड को बढाने के भी निर्देश दिए । नंदी अभ्यारण के केयर टेकर के भुगतान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया।


मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से नंदी के इयर टैगिंग, बधियाकरण की स्थिति, नेपियर घास की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अभ्यारण में वृक्षारोपण एवं नेपियर घास की स्थिति को भी देखा। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अभयारण्य का सर्वे कराते हुए अभयारण्य के चारों ओर चार या पांच फीट ऊंचा बांध बनाया जाए ताकि बरसात के दिनों में अभयारण्य में कोई समस्या उत्पन्न ना हो।


जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन गोबर को एकत्र करते हुए उसका गोकास्ट तैयार करवाया जाए तथा गोवंशों को दिए जाने वाले चारे के आसपास नमक के ढेले भी रखवाए जाएं।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ,खंड विकास अधिकारी रजपुरा अमरजीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विकास खंड जुनावई में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बनाए जा रहे ड्रग वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता को चेक किया प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य सही पाया गया एवं जो कुछ कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं। उनको शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं परिसर में घास एवं वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एनपीसीसी द्वारा बनाए जा रहे 50 बेड के अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज कुमार विश्नोई,उपजिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, तहसीलदार गुन्नौर, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी जुनावई अखिलेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट