सम्भल। बहजोई में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक श्रम आयुक्त द्वारा बैठक के प्रमुख बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठकों में पुलिस विभाग एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।


जिलाधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम से संबंधित किए गए निरीक्षणों एवं कार्यवाहियों तथा चिन्हित किए गए बाल श्रमिकों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रस्तुत की गयी बाल श्रमिकों से संबंधित सूची को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल श्रम से संबंधित मामलों में होने वाले मैडिकल समय से हों अगर किसी कारणवश मैडीकल नहीं हो पा रहा है तो उसका हायर सेंटर रेफर किया जाए।


इसके उपरांत बन्धुआ श्रम उन्मूलन हेतु गठित सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सहायक श्रम आयुक्त द्वारा विभिन्न बिन्दुओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया और उन्होंने बताया कि जनपद में तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर सतर्कता समिति का गठन किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सम्भल में ख्वाज़ा ब्रिक कम्पनी पर जो कार्यवाही हुयी उसके विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, सहायक श्रम आयुक्त सुरेन्द्र कुमार सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज कुमार विश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ,खंड शिक्षा अधिकारी सम्भल प्रेमपाल सिंह एवं खंड विकास अधिकारी असमोली अजीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट