सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस द्वारा शराब के नशे में मौज मार रहे वाहन चलाने वालों पर चौधरी सराय चौकी प्रभारी सुनील द्वारा कार्यवाही करते हुए शिकंजा कसा गया और गाड़ियों को सीज कर भारी जुर्माना लगाया गया जिस की जानकारी अन्य वाहन चालको को हुई तो आनन फानन में उन्होंने अपनी अपनी गाड़ियों को इधर उधर से निकाला और अपने अपने घर पहुँचे। चौकी प्रभारी के द्वारा की जा रही कार्यवाही की चर्चा वैसे तो नगर भर की जाती है कि चौधरी सराय प्रभारी द्वारा रेसर बाइक, प्रेशर हॉर्न, तेज आवाज़ साइलेंसर, मॉडिफाइड बाइक, आदि वाहन चालकों को
छोड़ा नही जाता है ओर अक्सर शाम के समय मे इनके द्वारा चौकी क्षेत्र में कॉस्टेबल आशीष त्यागी, व रवि यादव के संग गाड़ियों को चेक कर उन पर एमवीएक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है। जिस कारण वाहन चालक इधर उधर से अपने वाहनों को इनकी पकड़ से दूर होकर गुज़रते है लेकिन शायद इन शोहदों ने यह सोच देर रात अपनी गाड़ी को चौकी के आगे से निकलना चाहा होगा कि रात के समय मे दरोगा जी सो रहे होंगे लेकिन उनको क्या पता कि उनकी चमचमाती महिंद्रा थारो को रोक उनपर बारह बारह हज़ार का जुर्माना लगा कर सीज कर दिया जाएगा।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट