रामगंगा चौबारी घाट पर गंगा आरती का किया गया शुभारम्भ
गंगा एवं सहायक नदियों को प्रदूषण रहित रखने उनको स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बनाए रखने का दिया संदेश
“सबका साथ हो,गंगा साफ हो’ के संकल्प के साथ लोगो से नदियो के घाटों पर प्लास्टिक, फूल, माला व कांच की बनी हुई चीजों को ना प्रवाहित करने की गई अपील
बरेली 01 जनवरी। मंत्री वन एवं पर्यावरण डा0 अरूण कुमार की अध्यक्षता व विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेंद्र शर्मा तथा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की उपस्थिति में आज रामगंगा चौबारी घाट पर गंगा आरती का हुआ आयोजन..
जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर गंगा आरती के आयोजन के सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा गंगा आरती स्थल व गंगा आरती सामग्रियो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गंगा आरती में उपस्थित सभी सम्मानित जनों से कहा कि सबका साथ हो, गंगा साफ हो के संकल्प के साथ आम जनमानस के सहयोग से ही गंगा के स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त होगा। गंगा स्वच्छता के लिये जन सहभागिता बहुत आवश्यक है। नदियो के घाटों पर कोई भी प्लास्टिक, फूल, माला व कांच की बनी हुई चीजों को प्रवाहित न करें।
मंत्री वन एवं पर्यावरण डा0 अरूण कुमार की अध्यक्षता व विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेंद्र शर्मा तथा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की उपस्थिति में आज रामगंगा चौबारी घाट पर गंगा आरती का हुआ आयोजन..
सभी अतिथियों द्वारा गंगा महा आरती की भव्यता व औलौकिकता के दर्शन किये तथा गंगा आरती की। अंत में समस्त अतिथियों द्वारा गंगा में दीप प्रवाहित किये गये।
गंगा आरती समिति द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।