इस्लामनगर। इस्लामनगर थाने में तैनात सिपाही की कार की साइड लगने से हंगामा हो गया। हंगामा के बीच दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल इस प्रकरण में कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन थाना अध्यक्ष ने विभाग को सिपाही की रिपोर्ट भेज दी है।
रविवार की रात कस्बे के कुछ लोग युवक की अंत्येष्टि कर घर लौट रहे थे। इस दौरान इस्लामनगर की ओर से आ रहे सिपाही अंकित चौधरी की कार की साइड कुछ लोगों को लग गई। कार की साइड लगने के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। सिपाही पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए जमकर नोक झोंक हुई। जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को हिरासत में लेकर सुबह छोड़ दिया। लेकिन पुलिस को पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, इस्लामनगर थाने में तैनात सिपाही का विवाद का मामला सामने आया था। जिसकी रिपोर्ट अफसरों को भेज दी गई है।

रिपोर्टर अकरम मलिक