BAREILLY: Political fire in Bhagwanpur Dhimri with arson

राजनीति का ये कैसा दौर है जिसमे आये दिन लोग राजनीति के शिकार होते है ऐसा ही एक मामला ग्राम भगवानपुर धिमरी से सामने आया है जिसमें राजनीति की भड़ास निकालने के लिए एक व्यक्ति के मुर्गी फार्म कारोबार को आग लपटों में जला दिया गया.

मुर्गी फार्म कारोबारी युनुस अली नाम का है जिसके के दो मुर्गी फार्म है दोनों मुर्गी फार्मओ में देसी मुर्गी वा बकरा बकरी का पालने का कारोबार था. बता दे आपको बुधवार रात 3 बजे कुछ राजनीतिक अज्ञात लोगों ने दोनों मुर्गी फार्म में आग लगा दी जहां दर्जनों मुर्गी जिन्दा जल गई गई गनीमत रही कि गांव के कुछ पड़ोस के लोगों ने आधे घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया नहीं तो करीब में पड़े टीन शेड में पल रहे दर्जनों बकरा बकरी भी जल जाते. वहाँ मौजूद व्यक्ति के अनुसार लगभग लाखों रुपए का नुकसान हो गया है मुर्गी फार्म कारोबारी समाजवादी छात्र सभा अजमल अंसारी के पिताजी का हैं वहीं इस मामले में अहलादपुर पुलिस चौकी प्रभारी वा इज्जतनगर थाने में लिखित तहरीर दे दी गई है पुलिस ने आश्वासन दिया है जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी मौके पर पहुंचकर असलम,अली,याकूब गुड्डू,इंतियाज, भूरा,आशिक आदि ने आग बुझाई.

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini